धोरैया : सोमवार को ग्राम पंचायत कुर्मा (धोरैया) के लोगों ने भागलपुर स्थित ग्लोकल ब्लड बैंक में आ कर रक्तदान किया। ये कैम्प खीदमते खल्क ट्रस्ट कुर्मा के सदस्यों के द्वारा लगाया गया था।
जिसका संचालन खिदमते खल्क ट्रस्ट के अध्यक्ष मो. गुलफराज आलम, अरशद वहाब, वरीय सचिव मुजफ्फर कमाल, कोषाध्यक्ष मिनहाज आलम, अब्दुल माजिद, बबलू रेबेल, शर्फ अंसारी , शाकिर आलम मलिक, मोजहिद आलम, सरफराज अहमद, तौफीक अंसारी, अब्दुल हफीज, शाहनवाज आलम आदि ने किया।
ये ट्रस्ट सामाजिक ज़िमेदारी को हमेशा से अहम समझती है। रक्तदान के लिए भी इस ट्रस्ट से जुड़े सभी युवा अहम भूमिका निभाते रहते है। कोरोना जैसे महामारी में युवाओं का रक्तदान करना समाज के लिए एक मिसाल कायम करने जैसा है।
इस पंचायत के युवाओं में रक्तदान के प्रति काफी उत्साह देखने को मिलता है इस मौके पर ग्लोकल ब्लड बैंक के संस्थापक मो. वाजिद अंसारी समेत ब्लड बैंक के सभी सदस्य मौजूद थे। रक्तदान करने वाले में से अब्दुल माजिद, मो. फिरोज़, मो. असज़द, मुज़फर कमाल, मो. तफज्जुल हुसैन, मो. गाज़ी मोअज़्ज़म, इकराम मंसूरी, शाहनवाज़ आलम, मो. दिलशाद, मो. हाफ़िज़ (अल्फ्रेड) आदि लोगों ने रक्तदान किया।
सभी ब्लड डोनर ब्लड देने के बाद काफ़ी उत्साहित नजर आ रहे थे। ग्लोकल ब्लड बैंक का शुरू से ये प्रयास रहा है कि छोटे से छोटे जगह में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाया जाए जिसमें काफी हद तक सफलता मिलते दिख रहा है। इस मौके पर ब्लड बैंक के संस्थापक वाजिद अंसारी ने सभी डोनर का शुक्रिया अदा किया।
इस कोरोना काल में हर जरूरतमंद मरीज को ब्लड का कोई कमी ना हो इस लिए ग्लोकल ब्लड बैंक समय -समय पर लोगों को जागरूक कर ब्लड डोनेशन कैम्प लगाते रहते है जिसके कारण सभी जरूरतमंद को आसानी से ब्लड उपलब्ध हो पाया है। आगे भी ब्लड बैंक ऐसे ही हर जरूरतमंद को ब्लड उपलब्ध कराती रहेगी।
बहुत बहुत शुक्रिया कवरेज करने के लिए
जवाब देंहटाएं