कहलगांव: एसपी के निर्देश पर सनोखर थाना पुलिस ने सोमवार को बिहार झारखंड सीमा स्थित साहुपाडा चेक पोस्ट पर संघन चेकिंग अभियान चलाकर दोपहिया वाहन एवं चारपहिया वाहनों का जांच किया कुछ का चालान भी काटा गया ।
चेकिंग अभियान के दौरान सनोखर थाना के एएसआई विरेन्द्र कुमार ने बताया कि लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है चेकिंग अभियान के दौरान बिना मास्क और हेलमेट लगाकर चलने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए विभाग द्वारा दो पहिया चार पहिया वाहन चलाने वाले को हेलमेट एवं सीट बेल्ट के साथ-साथ मास्क पहनना अनिवार्य है। नहीं पहनने वाले के विरुद्ध लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
सनोखर थाना के ए एस आई विरेन्द्र कुमार थाना क्षेत्र के सभी लोगों से अपील किया कि महामारी से बचने के लिए मास्क जरूर लगाएं। सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान थाना के पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।
बालकृष्ण कुमार
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें