हनवारा : स्थानीय पुलिस द्वारा रात्रि गस्ती के दौरान तीन बोरा में कुल मिलाकर 240 बोतल चेम्पियन कम्पनी की देशी शराब हनवारा पुलिस ने रात्रि गस्ती के दौरान जब्त किया है।
थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान एएसआई अंजनी सिंह को शक हुआ और संदिग्ध के आधार पर झारखंड से बिहार जा रही ऑटो की तलाशी लेने के दौरान देशी शराब व एक ऑटो (बीआर 10 पीबी 1376) को जब्त कर हनवारा थाना लाया गया।
लेकिन अंधेरा और कोहरा का भरपूर फायदा उठाकर शराब माफिया ऑटो चालक भागने में सफल रहा। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि हनवारा हटिया के समीप ऑटो चालक को रुकने का इशारा किया गया तो उसने वाहन को तेज भागने का प्रयास किया।इस दौरान पीएसआई नरेंद्र कुमार म्हहतो मौजूद थे। इसके बाद उसे खदेड़ कर पकड़ा गया लेकिन शराब माफिया ऑटो चालक गाड़ी को खड़ा कर के भागने में सफल रहा।
इस दौरान वाहन की पड़ताल की गई तो उसमें से तीन बोरी में 300 एमएल के कुल 240 बोतल चैंपियन कंपनी की देशी शराब बरामद किया गया और ऑटो को जब्त कर थाना लाया गया। जिसकी कीमत हजारों में बताई जाती है।
- उजागर मीडिया टीम, हनवारा।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें