महागामा : महागामा प्रखण्ड क्षेत्र के दिग्घी गांव में नाली की साफ सफाई न होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीण साकिब, बासित, हशमत, फैसल,अहरार,तौक़ीब,सैफ, रहमान, फिरदौस आदि ने कहा है कि यहां की स्थिति यह है कि नालियों का गंदा पानी गलियों में बह रहा है।
इस कारण ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा ग्रामीणों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी भय बना हुआ है। उक्त गांव में नियमित साफ सफाई न होने के कारण नालियां गंदगी से पूरी तरह जाम हो गई हैं।
इन दिनों स्थिति यह है कि नालियों का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर गलियों में बह रहा है। नाला में जगह जगह एकत्र गंदे पानी से उठ रही दुर्गंध के कारण ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि गंदगी के कारण ग्रामीणों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का भय बना हुआ है।
स्थिति यह है कि गंदगी के कारण मच्छर भी पनप रहे हैं। इस कारण स्थिति और भी नारकीय हो गई है। कहा कि नाली में जमे गंदे पानी से सबसे अधिक परेशानी महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को हो रही है।
ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र नालियों की सफाई नहीं कराई गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
- उजागर मीडिया टीम, महागामा।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें