तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए किया गया वृक्षारोपण, वृक्ष के बिना हमारे जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती :- अंजू

महागामा: पथ अवर प्रमंडल-2/गुण नियंत्रण के कार्यपालक अभियंता ई अंजू बैंकर व राजीव कंट्रक्शन एवं इनर हील क्लब गोड्डा के सौजन्य से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 इस दौरान नवनिर्मित मोहनपुर- अंजना मोड़ पथ के सरैयाघाट शिव मंदिर तलाब और अस-मसान घाट तालाब पिंड के चारों तरफ फलदार वृक्ष लगाया गया। इस दौरान आम, पीपल, कटहल, सागवान, पपीता, अमरूद, तुलसी समेत अन्य फलदार पेड़ लगाए गए। 

मौके पर ई अंजू बैंकर ने कहा कि तालाब के सौंदर्यकरण के लिए वृक्षारोपण का कार्य किया गया। तालाब पिंड के चारों तरफ करीब एक सफलता पेड़ लगाए गए उन्होंने कहा कि अस-मसान घाट स्थित तालाब का निरीक्षण किए।

 निरीक्षण के दौरान तालाब के पिंड पर पेड़ लगाए साथ ही तलाब के जीर्णोद्धार कराने की बात ग्रामीणों को कही। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित मोहनपुर- अंजना मोड़ पथ के दोनों तरफ पेड़ लगाए जाएंगे। मौके पर उन्होंने पेड़ के महत्व के बारे में ग्रामीणों को बताते हुए कहा कि वृक्ष के बिना हमारे जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। 

इसलिए हर व्यक्ति कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं चाहे वह आपके जन्मदिन पर हो या बच्चे के जन्मदिन पर हो नहीं तो एक दिन ऐसा आएगा कि कंधे पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर चलना होगा। आज दिल्ली की भयानक स्थिति से आप लोग वाकिफ ही होंगे जहां लोगों को शुद्ध हवा नहीं मिल रही है।

 जिसके कारण लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। इसलिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और अपने जीवन को खुशहाल बनाएं।

 इस दौरान सहायक अभियंता विनीत कुमार सिंह, कनिया अभियंता एसएन मंडल के अलावे हरदेव कंस्ट्रक्शन के राकेश कुमार सिंह, सुनील कुमार श्रीवास्तव के अलावे विभागीय व कंपनी के कर्मचारी एवं पदाधिकारी समेत खुदारा माल पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बबलू सिंह के अलावे अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें