महागामा: शुक्रवार को जेएसएलपीएस सोसाइटी के द्वारा कृषि कार्य से जुड़ी आजीविका सखी मंडल की महिलाएं के बीच चना बीज का वितरण किया गया। प्रभारी कृषि पदाधिकारी जनार्दन दास और प्रखंड प्रमुख यूनुस अली ने समूह की महिलाओं को बीज पैकेट देकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
मौके पर कृषि पदाधिकारी ने बताया कि प्रति लाभुक 2 केजी बीज लाभुकों को दिया गया। इस दौरान हनावारा कलस्टर क्षेत्र के दिग्घी, रामकोल, परसा, विश्वास खानी और हनवारा पंचायत क्षेत्र के 375 किसानों के बीच करीब 7 क्विंटल 50 किलो बीज का वितरण किया गया।
मौके पर कृषि पदाधिकारी ने किसानों को बताया कि आपको मिलने वाला चना बीच अत्यंत ही उत्तम किस्म का है जिसकी सौ फीसदी जन्मनेसन की गारंटी है। यह बीज मार्केट में उपलब्ध नहीं है।इसलिए उक्त बीज को अपने खेतों में लगाएं और भरपूर फायदा पाएं।
उन्होंने यह भी कहा कि बीच का गलत इस्तेमाल ना करें चुकी आपके द्वारा लगाए चना बीच का निरीक्षण समय-समय पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी जाएंगे।
मौके पर महागमा प्रमुख यूनुस अली हनवारा संकुल संगठन की अध्यक्ष गीता देवी, हनवाड़ा क्लस्टर के अश्वनी दास, संजीव कुमार भगत, प्रेम झा और शरद चंद्र झा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें