गांव-गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता : पवन यादव



  • नव निर्वाचित विधायक पवन यादव ने सन्हौला में नव निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया शुभारंभ किया

कहलगांव : कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक पवन कुमार यादव ने बुधवार को  क्षेत्र भ्रमण के दौरान सन्हौला प्रखंड मे  तीन करोड़ इक्यानवे लाख एकहत्तर हजार रुपये  की लागत से नव निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का विधिवत रूप से शुभारंभ किया l 

इससे पूर्व लोगों ने नवनिर्वाचित विधायक का फूल माला एवं अंग वस्त्र से स्वागत किया l विधायक पवन कुमार यादव ने कहा कि अब स्वास्थ्य सुविधाएं के लिए क्षेत्र के मरीजों को दर-दर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी l स्वास्थ्य केन्द्र को जल्द ही एक एम्बुलेंस मुहैया कराया जायेगा, वहीं दूसरी ओर पोठिया पंचायत के सुदूर देहाती ग्रामीण क्षेत्र बसटिकिया में उप स्वास्थ्य का शिलान्यास फीता काटकर एव नारियल फोड़ कर किया एवं क्षेत्र के लोगों ने इस कार्य के विधायक को बधाई दिये। 

लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक पवन कुमार यादव ने कहा कि अब स्वास्थ्य सुविधाएं लेने लोग को दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी मृत्युंजय कुमार,अरूण कुमार सिंह ,भुडिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार मंडल, पोठिया पंचायत के मुखिया कुंज बिहारी चौधरी, मदन कुमार साह, जनार्दन प्रसाद यादव,अमडीहा पंचायत के मुखिया शत्रुध्न प्रसाद सिन्हा, दमन कुमार साहू, नवीन कुमार पासवान,प्रदीप पासवान के साथ कई लोग उपस्थित थे l 

- बालकृष्ण कुमार की रिपोर्ट।
Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें