हनवारा : मंगलवार देर रात हनवारा थाना क्षेत्र के शाहीकीत्ता गेरुआ नदी बालू घाट से अबैध बालू खनन कर रहे चार ट्रैक्टर को हनवारा पुलिस ने जब्त कर थाना लाया है।
आगे की कारवाई के लिए जब्त ट्रैक्टर की लिखित सूचना जिला खनन पदाधिकारी गोड्डा को दे दी गई हैं। स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि साहिकित्ता गेरुआ नदी बालू घाट से चार ट्रैक्टर के द्वारा अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है।
जिसके बाद हनवारा थाना प्रभारी दिपक कुमार द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। हनवारा थाना प्रभारी ने बताया कि शाहीकित्ता गेरुआ नदी बालू घाट से अबैध बालू खनन कर रहे चार ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है।
बालू खनन कर रहे माफियाओं को पुलिस की भनक लगते ही नदी में ही चालक ने गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद पुलिस द्वारा निजी चालक के सहयोग से ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया। वहीं आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए जाँच प्रतिवेदन हेतु खनन विभाग को भेज दिया गया है।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पुलिस अबैध कार्यों के विरुद्ध लगातार छापेमारी कर रही हैं। किसी भी तरह की अबैध कार्यों में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
मालूम हो की झारखंड पुलिस नदी का सीमांकन व बिहार सीमा का बॉर्डर सटे होने के कारण पुलिस के पहुंचते पहुंचते ट्रैक्टर चालक अपनी गाड़ी को लेकर बिहार की तरफ चले जाते हैं। ऐसी स्थिति में पुलिस को समस्याओं से जूझना पड़ता है जिसके कारण पुलिस चाह कर भी बालू माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर पाती है।
-उजागर मीडिया टीम हनवारा
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें