बसंतराय : शनिवार को झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ का बसंतराय प्रखंड का प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन प्लस टू उच्च विद्यालय बसंतराय के प्रांगण में किया गया। कमेटी का गठन जिला अध्यक्ष मोहम्मद शम्स परवेज तथा जिला सचिव श्री आशुतोष पांडे के नेतृत्व में किया गया।
साथ ही जिला के उपाध्यक्ष श्री बजरंग प्रसाद तथा जयप्रकाश यादव उपस्थित रहे। पर्यवेक्षक के रुप में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्री मोहन राम तथा सहायक शिक्षक मोहम्मद असलम मौजूद रहे। प्रखंड कमेटी में बसंतराय प्रखंड के अंतर्गत उच्च विद्यालय धपरा उच्च विद्यालय महेशपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय केथिया उत्क्रमित उच्च विद्यालय आजम पकड़िया के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित रहे ।
कमेटी में सर्वसम्मति से श्री ओम प्रकाश प्रसाद सिंह उच्च विद्यालय महेशपुर को अध्यक्ष तथा श्री चंद्रशेखर पंडित उच्च विद्यालय बसंतराय को सचिव के रूप में चयनित किया गया । इसके अलावा श्री सुख सागर राय उच्च विद्यालय बसंतराय को कोषाध्यक्ष के रूप में चयनित किया गया।
साथ ही उपाध्यक्ष एवं अन्य पदों पर श्री दीपक कुमार असीम चौधरी इशरत जहां सुजीत तिवारी मोहम्मद जुनेद आलम रमाकांत सिंह संदीप कुमार मोहम्मद अशफाक खालिद मोहम्मद इम्तियाज आलम तथा अध्यक्ष द्वारा मनोनीत श्रीमती मेरी लता मुर्मू अफताब आलम तथा घनश्याम झा का चयन किया गया। श्री चंद्रशेखर पंडित के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा की समाप्ति की गई।
- उजागर मीडिया टीम, बसंतराय।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें