किसान चोपाल का आयोजन किया गया



कहलगांव : प्रखण्ड क्षेत्र के चन्नों पंचायत भवन में सोमवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया!कृषि समन्वयक पंकज कुमार ने फसल अवशेष प्रबंधन, जैविक खेती, आत्मा योजना, समूह गठन, मशरूम उत्पादन आदि पर किसानों से विस्तार पूर्वक चर्चा किया!किसानों ने बीज,सिंचाई, खाद, अनुदान से संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं को चौपाल में रखा!

कार्यक्रम में सहायक तकनीकी प्रबंधक सुंदरम भारती, मधुकर, संजय पाल, शंकर आदि ने किसानों को कृषि संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी साझा किया!मौके पर अनंत दूवे, सुभाष यादव,सच्चिदानंद चौबे, राहुल,मनीष,मोहित समेत काफी संख्या में किसान मौजूद थे! 

- बालकृष्ण कुमार की रिपोर्ट।

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें