दो दिवसीय हरिनाम संकीर्तन धूमधाम से संपन्न



कहलगांव : सनोखर थाना क्षेत्र के धुआवै  स्थित चंडिका माता मंदिर में चल रहे द्वि दिवसीय हरिनाम संकीर्तन को सोमवार को संपन्न हो गया। कार्यक्रम के यजमान शिक्षक संदीप कुमार थे। आदर्श कलाधर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह ने बताया हरिनाम संकीर्तन का संकल्प कोरोना की विभीषिका के समय शिक्षक बंधुओं द्वारा लिया गया!आज हम सभी शिक्षकों का संकल्प पूर्ण हुआ!

माँ चंडिका का आशीष हम सभी क्षेत्रवासियों के उपर बना हुआ है!उनका आशीष निरंतर बनी रहे इसके लिए हम सभी प्रार्थना करते हैं!मौके पर आदर्श कलाधर मध्य वि के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह,अर्जुन केशरी, सुनील सिंह, परमेश्वर दयाल, अजीत कुमार। कृष्ण मुरारी। डॉ सुनिल कुमार शुक्ला समेत काफी संख्या में शिक्षक गण मौजूद थे!हरिनाम संकीर्तन नाम से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना है!हरिनाम संकीर्तन के पश्चात यजमान दंपत्ति ने हवन कार्य किया तथा शिक्षक संघ द्वारा विशाल प्रसाद वितरण किया गया। 

- बालकृृृष्ण कुमार की रिपोर्ट।

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें