हनवारा : गुरुवार को गोड्डा पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश के निर्देश पर हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा के द्वारा थाना के पुलिस बल के साथ सन्हौला-हनवारा मुख्य सड़क पर गुरुवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
मौके पर दो पहिये एवं चार पहिये वाहनों के डिक्की, कागजात,ड्राइविंग लाइसेन्स, हेलमेट एवं मास्क की जांच की गई। साथ ही बिना कागजात, मास्क, हेलमेट के वाहन चालकों को, हेलमेट एवं मास्क लगाने की कड़ी हिदायत दी गई। वहीं चालकों को शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की हिदायत दी गई।
- उजागर मीडिया टीम, हनवारा।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें