नये साल के आगमन एवं पुराने साल की विदाई के अवसर किया गया शिव चर्चा का आयोजन


कहलगांव: नये साल के आगमन और पुराने साल की विदाई के शुभअवसर पर सिलहन खजुरिया पंचायत के मुखिया सह सनहौला प्रखंड मुखिया संध के अध्यक्ष सुभाष चंद्र भगत के आवास  खजुरिया में गुरुवार को शिव चर्चा का भव्य आयोजन किया गया। 
साथ ही इस अवसर पर भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत के हजारो की संख्या में लोगों ने भाग लिया। मुखिया सुभाष चंद्र भगत ने कहा कि नये साल के आगमन एवं पुराने साल की विदाई के अवसर  पर प्रत्येक वर्ष शिव चर्चा के साथ लोगों के लिए मिलन समारोह व भंडारा का भी  आयोजन किया जाता है।

 इस दौरान पंचायत के सभी समुदाय के लोग मिलजुल आपस में बैठकर एक पंक्ति खाते हैं। गिले शिकबे को दूर करते हैं। मैं भगवान भोलेनाथ से कामना व प्राथना करता हूँ  कि सभी लोगों पर अपनी कृपा बनााये रखें l 

मौके पर  सन्हौला प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सह भावी जिला परिषद सदस्य सह प्रखंड सन्हौला पूर्वी के  उम्मीदवार रामानंद कुमार उर्फ सुजीत ने कहा कि नये साल में सभी लोग अच्छे  से रहे तथा आपसी भाईचारे को बनाये रखें।

                             -ब्यूरो रिपोर्ट बालकृष्ण कुमार
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें