बर्तन दुकान गोलीकांड का दूसरा अभियुक्त धराया,अपराधी से लड़ने वाले दोनों भाई को एसपी ने किया पुरष्कृत



गोड्डा : सोमवार की देर शाम गोड्डा के हटिया चौक स्थित नंद बरतन भंडार में लूटपाट करने के नियत से आए अपराधी एवं दुकानदार के बीच गोली कांड हो गया था।जिसके बाद मौके वारदात पर एक अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया था। वहीं गोली कांड में संलिप्त अभियुक्त बुधवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गोली कांड का मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा है कि बर्तन दुकान में गोली चलाने वाले दूसरे अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। 

घटना में शामिल दो व्यक्तियों में एक को मौके वारदात पर दबोचा गया था वहीं दूसरे को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दूसरा अपराधी शैंपू सिंह उर्फ अभिनंदन सिंह हवेली खड़कपुर मुंगेर जिला का निवासी है। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद मोहन सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। जहां नामजद अभियुक्त शैंपू सिंह के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया। 



वहीं आशीष कुमार सिंह को मौके पर ही पकड़ा गया था। उन्होंने बताया कि शैंपू सिंह का आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है वह कई कांड में शामिल भी हैं। पुलिस कप्तान ने बताया कि 2 दिन के अंदर मामले का उद्भेदन कर लिया गया है।वहीं पुलिस टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद मोहन सिंह के अलावा नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह एवं कई पुलिस कर्मी शामिल थे। 

ज्ञात हो कि सोमवार की देर शाम हटिया चौक स्थित नंद बरतन भंडार में दो अपराधियों ने लूटपाट एवं गोली चलाकर दुकानदार को घायल कर दिया था। जहां स्थानीय लोगों ने भाग रहे दोनों अपराधियों में से एक को मौके पर धर दबोचा जबकि दूसरा भागने में सफल रहा था जिसे आज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।वहीं अपराधी से लड़ने वाले दुकानदार दोनों भाई को एसपी वाई एस रमेश के द्वारा सम्मानित किया गया और दोंनो भाई के हौंसले को बढ़ाया। 

- उजागर मीडिया ब्यूरो, गोड्डा। 

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें