गोड्डा: आधुनिक तकनीक से लैस एवं बेहतर सुविधा उपलब्ध सनराइज हॉस्पिटल गोड्डा को चिकित्सा पदाधिकारी गोड्डा (सी एस) शिव प्रसाद मिश्रा के द्वारा सुचारू एवं पूर्ण रूप से हॉस्पिटल खोलने व मरीजों का इलाज करने का आदेश दे दिया गया है।
एक बार फिर से बेहतर तरीके और सुचारू रुप से अस्पताल को 14 जनवरी 2021 से शुरू कर दिया गया है। ज्ञात हो कि बीते दिन 10 दिसंबर 2020 को हुई अनहोनी घटना घटने के बाद 24 दिसंबर 2020 से सनराइज हॉस्पिटल गोड्डा में सिर्फ ओपीडी ही चालू रखा गया था।
वहीं NICU, ICU से लेकर जनरल वार्ड तक के मरीजों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्काल बंद कर दिया गया था। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन के द्वारा लगातार उच्च तकनीकी एवं आपातकालीन सुरक्षा व्यवस्था का निर्माण कार्य चल रहा था ताकि भविष्य में ऐसी कोई दुर्घटना से बचा जा सके यह निर्माण कार्य 9 जनवरी 2021 पूर्ण रूप से पूरा हो गया था।
वही पहले के बनिस्बत सनराइज हॉस्पिटल को अब और भी बेहतर तरीके से बनाया गया है साथ ही आधुनिक मशीन से लैस किया गया है साथ ही साथ कुछ विशेषज्ञ चिकित्सक को भी बुलाया जा रहा है एवं अस्पताल में बहुत सारे नए तकनीकी उपकरणों को भी लगाया गया है जिससे मरीजों को पहले से भी बेहतर सुविधा वह इलाज किया जा सके।
यहां आयुष्मान भारत के तहत भी मरीजों का इलाज होता है और बहुत कम खर्च में ही बेहतर इलाज किया जाता है।
-ब्यूरो रिपोर्ट उजागर मीडिया

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें