त्रि शक्ति महिला मंडल ने गरीब असहाय परिवारों के बीच मकर संक्रांति का सामग्री किया वितरण



महागामा : त्रिशक्ति महिला मंडल के द्वारा महगमा प्रखंड के बंसिपुर सरैया गाव मैं गरीबी रेखा से नीचे आने वाली परिवारों के बीच मकर संक्रांति त्योहार को लेकर लगभग , वहां 50 परिवारों के बीच बढ़ते ठंड को देखते  हुए  जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। पूनम मिश्रा की अध्यक्षता में सारा कार्यक्रम सम्पन हुआ ।

साथ ही आने वाले मकर संक्रांति को लेकर सभी गांव वासियों को तिल कतरी चूड़ा व गुड़ का वितरण किया गया वहीं त्रिशक्ति महिला मंडल कि अध्यक्ष सुचालिता नायक  ने बताया कि हम लोग की टीम ऐसा कोई भी गांव जहां जो कि गरीबी रेखा से नीचे है वहां पर हमेशा महीने में दो से तीन बार सभी गरीबों को जरूरत की समान बांटने का कार्य करती है।

 जन सेवा का कार्य हम लोग हर महीने करते हैं मौके पर सुचिता नायक, मधु सिंह ,श्री विद्याश्रीकांत, प्रतिमा श्रीवास्तव ,अमृता कुमार, अंजू ठाकुर, अनामिका सिंहा, प्रोन्नति मोहपात्रा , रागिनी मिश्रा, इला धीवर , बंसीपुर की मुखिया सिंधु देवी आदि महिला मंडल के सदस्य सामिल  थे।

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें