युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे स्वामी विवेकानंद : असलम आजाद

 


  • उच्च विद्यालय हनवारा में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस

हनवारा : मंगलवार को +2 उच्च विद्यालय हनवारा में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। ज्ञात हो कि 12 जनवरी को हर वर्ष स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है।

 उच्च विद्यालय हनवारा में स्वामि जी की तस्वीर पर एक एक कर सभी शिक्षकों ने माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा 10 में छात्र छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

विद्यालय के प्रधान अध्यापक  असलम आजाद ने बच्चों को स्वामी जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज युवा दिवस के अवसर पर हमें इस बात का प्रण लेना चाहिए कि हम युवा भारत, शिक्षित भारत, का निर्माण करेंगे एवं अपनी सभ्यता एवं संस्कृति के प्रति सजग रहेंगे।

हमें उनके बताये मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। इस के बाद वर्ग शिक्षक जितेंद्र कुमार ने भी उनकी जीवनी पर विस्तृत जानकारी दी. मौके पर विद्यालय के वरीय शिक्षक तथा श्री शम्स परवेज, सुशील कुमार गुप्ता, धीरज साह, इस्लाम अंसारी, विपिन कुमार सिंह, राजीव सिंह इत्यादि सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मि उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें