बसंतराय में लाखों के सामान ले उड़े चोर, मामला दर्ज



बसंतराय : ठंड के साथ कोहरे की आड़ में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। शुक्रवार  रात बसंतराय थाना से महज100 मीटर पूरब एक घर में हुई भीषण चोरी। पुलिस के लिए चुनौती बन गई हैं। घटना में लाखों का सामान चोर उठा ले गए है। चोरों ने थाना के समीप शुक्रवार की रात हिफजुर रहमान के घर में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को एक बार फिर चुनौती दे दी।

खुर्द सांखी निवासी हीफजुर रहमान थाना से महज कुछ दूरी पर घर बना कर वर्षो से रह रहे है। और बीते रात घर में ताला लगा कर अपने शाशुराल थाना क्षेत्र के ही कदमा गांव गए थे।सुबह 9 बजे जब ताला खोल कर घर के अंदर गए तो, रूम में बिखरा सामान देख कर दंग रह गए। चोर उपर के रास्ते अंदर प्रवेश किए थे। घर में रखा नगदी,गहना,समान गायब था।

गृह स्वामी हिफ्जुर रहमान ने बताया कि चोरों ने 60 हजार नगदी समेत लाखो के जेवरात व सामान पर हाथ साफ किया।थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत व्याप्त है।जानकारी हो कि महज कुछ माह पहले थाना से थोड़ी दूरी पर कई घटना को अंजाम दिया गया था।जिनका उद्भेदन आज तक नहीं हो पाया है। 



वही घटना की जानकारी नजदीकी थाना को दे दी गई जिनके बाद घटनास्थल पर थाना प्रभारी चेतन बैरागी ने निरीक्षण किया और कहा मिले आवेदन पर तफ्तीश जारी है जल्द ही सामान की बरामदगी कर ली जाएगी। हिफ़जुर रहमान ने बताया इतनी बड़ी चोरी कि घटना से सदमे में हूं और पुलिस प्रशाशन से मांग करते है कि सामानो कि बरामदगी के लिए ठोस उपाय करें। 


- उजागर मीडिया टीम, बसंतराय। 

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें