सनसनी: नए साल के दूसरे दिन ही महागामा थाना क्षेत्र से युवती का शव बरामद, छानबीन जारी



महागामा : साल के दूसरे दिन ही महागामा थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। जो कि महागामा थाना क्षेत्र के सरभंगा पंचायत के झगरुआ गांव के बहियार है। जहां खेत में एक युवती की लाश नजर आई। यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और शव को देखने की आसपास के ग्रामीणों की हुजूम उमड़ पड़ी। 

वही इस बात की जानकारी वहां के मुखिया द्वारा महागामा पुलिस प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही आनन फानन में स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर  पहुंचकर युवती की शव को अपने कब्जे में लेकर महागामा थाना लाई। वही पुलिस को छानबीन के दौरान लड़की के लाश की जगह से कुछ दूरी पर लड़की के दुपट्टे और लड़की के चप्पल मिले। 

जिसे पुलिस ने सुराग के रूप में अपने पास रखा। साथ ही बगल के खेत में पिकनिक मनाया गया था जहां की थाली और पिकनिक मनाने के सामान सामने नजर आ रही थी। वही इस बात की जानकारी पूरे क्षेत्र में फैली तो लड़की की पहचान गोकुला गांव के चौरसिया राय की पुत्री खुशबू कुमारी उम्र करीब 19 वर्ष के रूप में उसकी मां और मौसी के द्वारा  की गई।



वही लड़की की मां मीना देवी ने बताया कि उसकी बेटी घर से 4:00 बजे यह कह कर निकली की मैं अपने बुआ के घर जा रही हूं। साथ ही साथ उन लोगों का कहना है कि गांव के बगल गांव में एक लड़का रहता है जोकि मोबाइल से फोन करके उसे बुलाया और उसका हत्या कर दी साथ ही उसकी मां ने यह भी बताया कि उसकी शादी जल्दी करने वाले थे जिसके लिए जमीन भी बेचने की भी की जा रही थी। 

वहीं इस मामले में महागामा के एसडीपीओ कामेश्वर कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि मामले की जांच की जा रही है। और हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो जाएगा की  हत्या कैसे हुई हैं। वही आगे की जांच की जा रही है जल्द ही जो भी इसके दोषी होंगे उनका  पता कर जेल भेजा जाएगा। 

- उजागर मीडिया टीम, महागामा। 

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें