मदरसा से अज्ञात चोरों ने उड़ाया हजारों का रसोई का सामान, मामला दर्ज



कहलगांव : सोमवार को संहौला प्रखण्ड क्षेत्र के मदरसा इस्लामिया अनवारुल होदा छोटी नांकि में अज्ञात चोरों द्वारा रसोई कमरे का खिड़की को तोड़कर हजारो का सामान चोरी कर लिया गया है। वहीं घटना की जानकारी सनोखर पुलिस को लिखित आवेदन देकर दे दिया गया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मदरसा इस्लामिया अनवारुल होदा छोटी नांकि मदरसा नम्बर 818 के रसोई घर के खिड़की को तोड़कर रसोई का सारा सामान अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। प्रभारी प्रधानाध्यापक बीबी अंजुम आरा ने बताया कि यह घटना बीते रात की है। 



जब हम सुबह करीब साढ़े आठ बजे अपने मदरसा आई तो देखी की रसोई घर की खिड़की टूटा हुआ है। जब कमरे का दरवाजा खोलकर देखी तो रसोई का सारा सामान नही है। इसके बाद सनोखर थाना में जाकर आवेदन देकर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कराई हूँ। 

वहीं मदरसा के प्रभारी प्रधानाध्यापक बीबी अंजुम आरा ने बताया कि मदरसा में चोरी की घटना यह कोई नई बात नही है। इसके पूर्व में भी करीब दो तीन बार अज्ञात चोरों द्वारा सामान की चोरी कर लिया गया था। लेकिन चोर बाज नही आ रहे है।

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें