हनवारा : सोमवार को महागामा प्रखण्ड मुख्यालय स्थित परसा गांव में स्टार युवा क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन मोजिबुल हक मैदान में किया गया था। टूर्नामेंट के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में मिल्लत महाविद्यालय परसा के प्राचार्य डॉ तुषारकान्त एवं महागामा पश्चिमी जीप सदस्य प्रतिनिधि अब्दुल मन्नान उपस्थित हुए।
फाइनल के महा मुकाबला महागामा प्रखण्ड के नयानगर बनाम बिहार के टनकमास टीम के बीच खेला गया। नयानगर टीम ने टनकमास टीम को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। साथ ही प्रथम पुरस्कार विजेता टीम नयानगर को तीन हजार और बड़ा ट्रॉफी मिल्लत महाविद्यालय परसा के प्राचार्य डॉ तुषारकान्त द्वारा दिया गया। वहीं द्वितीय पुरुस्कार टनकमास की टीम को दो हजार एवं छोटा ट्रॉफी जीप सदस्य प्रतिनिधि अब्दुल मन्नान के द्वारा दिया गया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ तुषारकान्त ने कहा कि शारीरिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए खेल सबसे अच्छा तरीका है, जो बहुत लाभदायक है। बहुत से देशों में खेलों को बहुत अधिक महत्व दिया जाता है, क्योंकि वे एक व्यक्ति के जीवन में खेल के वास्तविक लाभ और व्यक्तिगत व पेशेवर जीवन में इसकी आवश्यकता को जानते हैं।
किसी धावक (एथिलीट) या पेशेवर खिलाड़ी के लिए शारीरिक गतिविधियाँ बहुत महत्वपूर्ण होती हैं। यह उनके और उनके जीवन के लिए बहुत मायने रखती है। वहीं जीप सदस्य प्रतिनिधि अब्दुल मन्नान ने कहा कि खेल खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुत अच्छा अवसर रखता है। कुछ देशों में, कुछ अवसरों कार्यक्रमों और त्योहारों के आयोजन पर स्पोर्ट्स और खेल गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं।
उदाहरण के लिए प्राचीन यूनान के ओलम्पियाड को सम्मान प्रदर्शित करने के लिए ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया जाता है। खेल सभी के व्यस्त जीवन में विशेष रुप से विद्यार्थियों के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। यहाँ तक कि, पूरे दिन में से, कम से कम थोड़े से समय के लिए सभी को खेलों में सक्रिय रुप से भाग लेना चाहिए।
खेल बहुत ही आवश्यक है क्योंकि, खेलों में नियमित रुप से शामिल होने वाले व्यक्ति में यह शारीरिक और मानसिक तंदरुस्ती लाता है। जिन व्यक्तियों की व्यस्त दिनचर्या होती है, वे बहुत ही आसानी व शीघ्रता से थक जाते हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि, एक सूकून और आराम का जीवन जीने के लिए हम सभी को स्वस्थ मस्तिष्क और स्वस्थ शरीर की आवश्यकता होती है।
वहीं इस मौके पर सुलेमान जहांगीर आज़ाद, जफीरुद्दीन, नूरनबी, प्रो संदीप, मु रियाज़, मु नावेद अख्तर, मु महताब, अखलाक, दिलशाद, अय्याज एवं नौशाद सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें