महागामा में पत्रकार के अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़, पत्रकारों द्वारा शोक सभा का आयोजन



महागामा : मंगलवार को  प्रभात खबर के संवाददाता इमरान अंसारी उर्फ बबलु के आस्मिक निधन हो जाने पर बुधवार को उसेे अनुमंडल कार्यालय के समीप कब्रिस्तान में सुपुर्द ए मिट्टी किया गया। जनाजे की नमाज में उनके चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। 

वहीं विभिन्न क्षेत्र के पत्रकारों द्वारा उर्जानगर स्थित मिनी शॉपिग कम्प्लेक्स के ग्राम समाचार कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमे दो मिनट का मौन धारण कर उसे नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई। 

इस मौके पर महागामा अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक तथा शोसल मीडिया के पत्रकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम में पहुँचे सभी संवाददाता द्वारा मृतक के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया,एवं उपस्थित सभी पत्रकारों ने  2 मिनट का मौन रखते हुए केंडल जला कर श्रधांजलि अर्पित किया।

श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से एसडीपीओ महागामा के के सिंह, डॉ0 सुनील गुप्ता,कलीमुल्ला परवाना, जहाँजेब रजी, जावेद अख्तर, रंजीत गुप्ता,शंकर सुमन,बबला झा, विद्यासागर चौबे,मंटू चौधरी,, वैभव पांडेय, मिलन भगत, जयप्रकास भगत,आदित्य आनन्द, ध्रुव भगत, नवनीत कुमार,  मो0 परवेज आलम, मु कामिल, पंकज कुमार अतुल, डॉ0 राधेश्याम चौधरी, बिजय कुमार,अमित कुमार भगत, अजय झा, पवन कुमार तुरी,रंजीत दास, मो0 फिरोज, सहित दर्जनों पत्रकार बन्धु शामिल हुए।

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें