गांधीग्राम हाट में 62 वर्षीय बाबूजी मुर्मू की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत



पथरगामा : मंगलवार को सुबह जैसे ही लोगों की नींद खुली, लोगों की भीड़ गांधीग्राम हाट मैदान में इकट्ठा हो गई l चारों तरफ एक अज्ञात व्यक्ति की मरने की मौत की खबर फैल गईl पथरगामा प्रशासन को सूचना मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक संतोष यादव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचेl

जानकारी के अनुसार बाबूजी मुर्मू सुंदर पहाड़ी थाना क्षेत्र के सबलपुर जागीर के निवासी हैं 2019 में शिक्षक पद से रिटायर हुए थे और सोमवार को अपने पुत्रवधू को गांधीग्राम छोड़ने अपने मोटरसाइकिल वाहन से आए हुए थे, इसके बाद घर वापस नहीं गए सुबह उनके घर वालों को मरने की खबर मिली।

आनन-फानन में सभी परिवार घटनास्थल पर पहुंचे l मृतक बाबूजी मुर्मू के पुत्र संतोष मुर्मू ने बताया कि मेरे पिताजी पांच 6 महीने से नशा भी छोड़ चुके थे और ना ही किसी से उनकी कोई दुश्मनी थी पर मौत कैसे हुई कुछ पता नहीं चल पा रहा है l 

मौके से मृतक की मोटरसाइकिल और मोबाइल भी गायब है फिलहाल पुलिस अवर निरीक्षक संतोष यादव ने ठंड से मौत की बात प्रथम दृष्टया में बताई है वहीं मौत का कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगा l 

- उजागर मीडिया टीम, पथरगामा। 

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें