झारखंड एन.एस.यू.आई ने केंद्र सरकार के खिलाफ ‘नौकरी दो या डिग्री वापस लो' अभियान गोड्डा जिला में किया लॉंच

हनवारा: कांग्रेस छात्र संगठन झारखंड एन.एस.यू.आई के द्वारा गोड्डा जिले के महागामा प्रखंड में 'नौकरी दो या डिग्री वापस लो' अभियान की लॉन्चिंग गोड्डा जिला अध्यक्ष मुन्ना राजा के नेतृत्व में एवं राष्ट्रीय संयोजक सह झारखंड प्रभारी जितेश मिश्रा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह की उपस्थिति में लॉंच की  गई एवं जिला कार्यकारिणी बैठैक की गई।
मीडिया को संबोधित करते हुए जितेश मिश्रा ने कहा कि एनएसयूआई के अभियान के पीछे मुख्य उद्देश्य वास्तविकता को एक ऐसी सरकार को इंगित करना है, जिसे युवाओं को रोजगार देने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

उन्होंने कहा की हम बेरोजगार छात्रों की पांच लाख डिग्री एकत्र करेंगे। इसके द्वारा, सरकार को प्रचुर सबूत उपलब्ध कराए जाएंगे जो इस देश के युवाओं से बेरोजगार लोगों के वास्तविक डेटा को छिपाने के लिए केंद्र सरकार की वास्तविकता को सामने लाएगा। 
एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह  ने कहा कि युवा सशक्तीकरण और रोजगार सृजन सरकार का सबसे महत्वपूर्ण कर्तव्य होना चाहिए।

“तथ्यों को ध्यान में रखते हुए, भारत में एक बड़ी चुनौती युवाओं की पीढ़ी के लिए संगठित क्षेत्र में सभ्य काम का अभाव है। जैसा कि सरकार जनता के सामने जो कुछ भी पेश कर रही है वह सच्चाई नहीं है, इस पर ध्यान देने की एक अनिवार्य आवश्यकता है। 

युवा रोजगार की गिरती हुई विशेषताएं, “उन्होंने कहा की
“सबसे चौंकाने वाला हिस्सा यह है कि देश में बेरोजगारी दर 45 साल में सबसे अधिक है।

जिला अध्यक्ष मुन्ना राजा ने कहा  कि 2014 में, भाजपा ने हर साल दो करोड़ से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने का वादा किया था और अब, यह 12 करोड़ तक है और यह प्रदान करने में विफल रहा है। 

उन्होंने राष्ट्र के युवाओं को धोखा दिया। राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, 2017-18 में बेरोजगारी की दर बढ़कर 6.1 प्रतिशत हो गई, जो 2011-12 में 2.2 प्रतिशत थी।

 मौके पर जितेश मिश्रा, इंदरजीत सिंह, प्रणव सिंह,मुन्ना राजा, इरफान काजी,खुस्तर हसनैन उर्फ बुलबुल,सरफराज,नावेद,आदिल,राहुल, मनीष,गजाला परवीन,मनीष भारती, तारिक अनवर, एवं सैकड़ो NSUI कार्यकर्ता मौजूद थे।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें