हनवारा: मिल्लत कॉलेज में पदस्थापित राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ महेश्वर गोइत का तबादला कर दिया गया हैंै। सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति के द्वारा एक पत्र जारी कर कारवाई किया गया है।
मालूम हो कि बीते एक फरवरी को सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के अधीन महागामा अनुमंडल अंतर्गत मिल्लत कॉलेज परसा में चल रहे बीए यूजी सेमस्टर 5 के इंटरनल परीक्षा में पूछे गए सवाल से परीक्षार्थियों में भारी रोष व्याप्त हुआ था।
यहाँ तक की परीक्षार्थियों ने कॉलेज गेट के सामने धरना प्रदर्शन कर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। मिल्लत कॉलेज में यूजी सेमेस्टर 5 के पॉलिटिकल साइंस कि परीक्षा ली जा रही थी।
प्रश्न पत्र के 15 वें सवाल में विद्यार्थियों से ये पूछा गया था कि इस्लामिक आतंकवाद का खुला विश्वविद्यालय..... कहां है? इस सवाल को पढ़ते ही परीक्षार्थियों ने विरोध कर दिया था। हालाँकि किसी प्रकार परीक्षा संपन्न कराई गई थी लेकिन बाद में परीक्षार्थियों द्वारा इस सवाल को लेकर भारी अप्पती जाहिर कि गई थी कि इस सवाल से एक खास समुदाय कि धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है।
फिर किया था प्रश्न पत्र को सोशल मीडिया पर ट्वीट कर मुख्यमंत्री और एसकेएमयू के वीसी से कॉलेज प्रबंधक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जाने लगी थी।मिल्लत कॉलेज परसा के प्राचार्य डॉ तुषार कांत ने तत्काल जांच टीम गठित कर उक्त प्रश्न के सम्बंध में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया था और 48 घण्टे का जांच प्रतिवेदन सौपने का आदेश जारी किया था।वहीं तीन सदस्यीय टीम ने 48 घण्टे के अंदर जांच प्रतिवेदन प्रचार्य को सौंप दिया था।
उसके बाद प्रचार्य ने उस जांच प्रतिवेदन को विभागीय कारवाई हेतु कुलपति महोदया को भेज दिया था।वहीं कुलपति महोदया के द्वारा पत्र जारी कर उक्त मामले पर कारवाई करते हुए दोषी राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ महेश्वर गोइत को एस आर टी कॉलेज धमड़ी के लिए विरमित किया गया।
किस प्रकार का प्रश्न था जो इतनी बड़ी कदम उठानी पड़ी
जवाब देंहटाएं