गोड्डा: शुक्रवार को दिनेश प्रसाद यादव के अध्यक्षता में गोड्डा कांग्रेस ऑफिस से कारगिल चौक तक मशाल जुलूस का आयोजन किया गया।
जिस दौरान केंद्र सरकार के ऊपर जमकर नारेबाजी करते हुए उन्होंने अपना मांग रखा कि पेट्रोल और डीजल का दाम किसी भी हाल में कम होना चाहिए हम गरीब आम जनता के पॉकेट से डायरेक्ट नरेंद्र मोदी पैसा निकाल रही है।
जब यूपीए कच्चे तेल का कीमत 100 रुपये प्रति बैरल था उस समय हम लोगों ने 68 रुपये में पेट्रोल और 50 रुपये में डीजल देते थे, और आज 65 रुपये प्रति बैरल होने के बाद भी केंद्र सरकार डीजल 89 रुपये और पेट्रोल 100रुपया के करीब रेट पहुंच गया है।
केंद्र सरकार कॉर्पोरेट घराने के अनुसार चल रही है इन्हें किसी भी हालत में पेट्रोल डीजल का दाम कम करना है साथ ही श्री यादव ने कहा है कि अशोक स्तंभ में शनिवार दिन के 11:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से, सोशल मीडिया प्रभारी राकेश रोशन,ज्योतिंद्र झा, विधुत राय ,प्रेम चंद्र साह ,मनोज झा ,अमित कुमार झा ,नंदू वर्मा , सोनी सिंह , सुमति कुमार बिट्टू, प्रियव्रत झा, धनंजय यादव अमरेंद्र कुमार ,तापस घोसाल ,अमर कुमार कुमार, ,विकास सिंह , दिलीप साह, बाबर ,जय कांत ठाकुर आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें