हनवारा: शनिवार को ऑल झारखंड मदरसा टीचर एसोसिएशन की एक विशेष बैठक महागामा मीटिंग हॉल में कारी अहमद हुसैन प्राचार्य मदरसा कमरुल इस्लाम कोरयाना की अध्यक्षता में की गई।बैठक की शुरुआत तिलावते कलाम पाक से की गई।
बैठक में गोड्डा जिला के वर्तमान अध्यक्ष मास्टर कलीमुद्दीन ने त्याग पत्र प्रस्तुत किया और वर्तमान कमेटी को भंग कर नई कमेटी गठन करने का प्रस्ताव दिया। मास्टर कलीमुद्दीन के आग्रह पर सर्वसम्मति से नई कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया।
जिसके बाद सबसे पहले कमेटी के नामकरण पर मंथन किया गया तथा विचारों प्रांत कमेटी का नाम और झारखंड मदरसा शिक्षक संघ जिला गोड्डा सर्वसम्मति से पारित किया गया। कमेटी चयन प्रक्रिया का कार्य प्रारंभ किया गया।
इस मुद्दे पर गहन मंथन करते हुए लाल मोहम्मद अंसारी मदरसा दारुल हदीस हरिनकोल संरक्षक, हाफिज मकबूल अहमद मदरसा बुधवाचक अध्यक्ष, मास्टर शाहजहां सचिव,हाफिज शमशेर आलम अंसारी मदरसा पीपल जोरिया व मौलाना अब्दुल रशीद मदरसा कतिया उपाध्यक्ष, मोहम्मद अब्दुल कलाम अंसारी मदरसा सरैया व मोहम्मद नईम उद्दीन मदरसा हीरकरहरिया उप सचिव, और मुफ्ती मोहम्मद सिद्दीक अख्तर मदरसा कोरियाना कार्यालय सचिव सर्वसम्मति से चयन किए गए।
सचिव के साथ साथ कन्वीनर के रूप में मास्टर मोहम्मद शाहजहां को चयन किया गया। चयन उपरांत चयनित पदाधिकारियों व सदस्यों को धन्यवाद देते हुए मौलाना अब्दुल अंसारी ने कहा कि हर्ष की बात है की शांति व सौहार्द वातावरण में परिपक्व व दूरदर्शी व्यक्तित्व पर कमेटी का गठन समापन हुआ।
ज्ञात हो के गोड्डा जिले में 67 मदारिस हैं जिसमें 62 मदारिस कठिन समस्याओं से गिरे हुए हैं। इनमें से 170 शिक्षक एवं कर्मी में से 103 शिक्षक व कर्मी बैठक में उपस्थित हुए।वहीं मौलाना इरफान अंसारी की दुआ पर बैठक की समाप्ति का घोषणा किया गया।
जिसमें मुख्य रुप से मौलाना मोहम्मद अब्दुल जलील अंसारी, मोहम्मद मसूद आलम ,मोहम्मद फारूक, मुस्तफा कमाल ,मोहम्मद जावेद अहमद, वली उल्लाह ,अहमद हुसैन ,जियाउल हुसैन , आदि सैकड़ों लोग इस विशेष बैठक में शामिल हुए।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें