हनवारा: मौलाना अबुल कलाम आजाद मैदान हीर करहरिया में तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
इस टूर्नामेंट का उदघाटन हसन करहरिया पंचायत के मुखिया इकरामुल हक एवं युवा कांग्रेस अध्यक्ष महागामा विधानसभा मु० मिनहाजुल हक के द्वारा विधिवत फीता काटकर किया गया।
क्रिकेट टूर्नामेंट में उद्घाटन मैच अंजना बनाम बेलकित्ता के बीच खेला गया। बेला किता के टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 82 रन बनाए
जवाबी पारी में उतरी अंजना के टीम ने 5 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।अंजना के टीम ने 9 विकेट से जीत हासिल किया।फाइनल मुकाबला 6 फरवरी को होगा जिसमें प्रथम पुरूस्कार 1501एवं बड़ा कप और द्वितीय पुरस्कार 9001एवं छोटा कप दिया जायेगा।
मौके पर मौजूद कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष नावेद अख्तर, जीशान अंसारी,आसीमुल हक,फैसल अंसारी, एहसान अख्तर ,उमर फारूक, नोमान, नफीसुल हक, शाहरुख, फुजैल, शाकिर, अशफाक आलम,अफ्फान अखतर , मतिउर रहमान, जर्जिस अतहर आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें