हनवारा : बुधवार को महागामा अनुमंडल अंतर्गत अल्हिरा पब्लिक स्कूल हनवारा परिवार की तरफ से स्कूल के प्रांगण में सेवानिवृत्त अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के के सिंह के सम्मान में विदाई समारोह सह मोशायरा का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं मंच संचालन का कार्य सुलेमान जहाँगीर आजाद एवं लालू यादव संयुक्त रूप से कर रहे थे।
सबसे पहले स्कूल के डायरेक्टर अयूब आलम, इर्शाद आलम स्कूल के प्राध्यापक अमर कुमार यादव एवं असलम आजाद के द्वारा माला पहना कर एवं बुके देकर श्री के के सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अलहिरा पब्लिक स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक असलम आजाद के वेलकम स्पीच से हुई जिसके बाद कलीमुल्ला परवाना ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।
आए हुए कवियों में से कुमार मधु, फारूक रेशम्बाबी सुफ़यान कासमी इत्यादि थे. एक एक कर सभी कवियों ने अपनी प्रस्तुति पेश की जिस सभी दर्शकों ने खूब तालियां बजायी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से विदाई एवं देश भक्ति जैसे विषय पर अपनी ग़ज़लें पेश की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मु० नजीरुद्दीन प्रचार्य एम ए के आज़ाद कॉलेज बसंतराय, बिहार सरकार के पूर्व संयुक्त सचिव अबुल रज्जाक, समाजसेवी अरशद वहाब, प्रधानाध्यापक मु० कासिम उच्च विद्यालय परसा,अब्दुल मन्नान,मकसूद मुखिया,जहांगीर अंसारी, जवाहर यादव, मुन्ना राजा इत्यादि गणमान्य मौजूद थे।कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य, डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर, प्रधानाध्यापक स्कूल के शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी का योगदान अति सराहनीय रहा.
अंत में अरशद वहाब के धन्यवाद ज्ञापन के साथ प्रोग्राम का समापन हुआ।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें