स्कूल भवन को बनाने में घटिया सामग्री का हो रहा उपयोग, ग्रामीणों में आक्रोश


ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जांच कर कार्यवाही की किया मांग

ग्रामीणों ने घठिया सामग्री से भवन निर्माण करने का लगाया है आरोप

हनवारा: लाखों की लागत से महागामा अनुमंडल अंतर्गत हनवारा में निर्माण किए जा रहे राजकीय मध्य विद्यालय स्कूल भवन निर्माण में कई अनियमितताएं बरती जा रही है।

कहा जाता है सरकार चाहे लाख कोशिश कर ले लेकिन सम्बंधित अधिकारी अनियमितता कर सरकारी खजाना को तो लुट ही लेती है लेकिन साथ साथ आमजन के लिए होने वाले कल्याणार्थ कार्य को भी बर्बाद कर अपनी जेब भरते है। 

ऐसा ही ताजा मामला महागामा प्रखंड अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय हनवारा की बताई जा रही हैं। ग्रामीणों ने अपना नाम नहीं छपने के शर्त पर विद्यालय में बन रहे शिक्षण कार्य के लिए कमरों का अनियमितता का शिकार बताते हुए विरोध किया है। बताया जा रहा है कि राजकीय मध्य विद्यालय (हनवारा) भवन का निर्माण किया जा रहा है।

 जहाँ भारी अनियमिता दिखाई पड़ रही है।भवन के निर्माण में उपयोग किये गए भवन सामग्री बहुत ही घटिया स्तर के हैं। यहाँ छत की ढलाई के पहले उपयोग किये गए छड़ बिल्कुल कम मात्रा एवं कम रेंज का डाला गया हैं। ईंट भी गुणवत्ता वाला नहीं है। 

इसके लिए ग्रामीणों द्वारा आवाज उठाई जा रही है। पर कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों द्वारा काम करा रहे मुंशी से कार्य में लगा रहे घठिया सामग्री के बारे में पूछे जाने पर किसी तरह का जबाब नहीं दिया जा रहा है।जिस कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश जताया जा रहा है।ग्रामीण का कहना है कि ठेकेदार से इसका निर्माण कराया जा रहा है।

 पर इसमें उपयोग किए जा रहे ईंट घटिया है जिससे निर्माण किया जा रहा है। वहीं मिक्चर मशीन के उपयोग के बिना ही मसाला का उपयोग किया जा रहा है। जबकि नियमानुसार मशीन से ही मसाला बनना चाहिए। भवन का निर्माण खिड़की लेबल से ऊपर तक हो चुका है।

 पर अभी तक कार्य के विवरण का बोर्ड नहीं लगाया गया है। जिससे पता लगाया नहीं जा सकता की यह निर्माण किस मद का है, कितनी राशि से भवन बनाया जाना है सहित जरूरी जानकारी से क्षेत्रवासी, जनप्रतिनिधि अनजान हैं। 
इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है, इस भवन का निर्माण कार्य कितनी मनमानी से हो रहा होेगा। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जांच कराने की मांग की है।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें