हनवारा: जिला कांग्रेस कार्यालय में सोशल मीडिया प्रभारी राकेश रोशन को युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभय जायसवाल जी ने बताया कि हम लोग झारखंड परदेश यूथ कांग्रेस की तरफ से किसान के समर्थन में दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं।
वहां जाकर के किसान के समर्थन में काले कृषि बिल के विरोध में हम लोग पूरे राज्य के यूथ कांग्रेस की टीम भाग ले रहे हैं और किसान के समर्थन में सांसद घेराव के लिए यूथ कांग्रेस अहम भूमिका रहेगी, जिससे गोड्डा से नेतृत्व करने के लिए यहां की टीम जा रही है।
जिनमें मुख्य रूप से भाग लेने के लिए पहुंचेंगे युवा कांग्रेस अध्यक्ष महागामा विधानसभा मिनहाजुल हक रोनित कुमार और जाने-माने महागामा के कांग्रेस के नेता व समाज सेवी मंटू भगत भाग ले रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें