मौलाना आजाद कोचिंग सेंटर कुर्माहाट के विद्यार्थियों ने CTET में मारी बाजी।




बांका : CTET परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को प्रकाशित किया गया। जिसमे मौलाना आजाद कोचिंग सेंटर कुर्माहाट,धौरया,बांका के सैकड़ो बच्चों ने मारी बाजी।CTET परीक्षा 31 जनवरी 2021 में संस्थान के 178 परीक्षार्थियों ने भाग लिया जिसमे 156 विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराया । संस्थापक अब्दुल हकीम साहब,मरगुब साहब,इरफान साहब का कहना है कि मौलाना आजाद कोचिंग सेंटर, कुर्माहाट में 2013 से ही चलता आ रहा है। 

ज्यादातर इस संस्था मे बिहार और झारखंड के विद्यार्थी यहां आकर पढ़ाई करते है।और इन संस्था के शिक्षक महताब आलम,कोमल दास,अकरम रब्बानी ,अबदुर रहीम आदि सभी विषयों पर कड़ी से कड़ी मेहनत बच्चों से करवाते है।और उसका परिणाम परीक्षा के परिणाम में पता चलता है।जानकारी के अनुसार इस संस्थान के संस्थापक द्वारा बताया जा रहा कि यहां पर इस बार 178 परीक्षार्थी ने CTET  परीक्षा में भाग लिया था। और उस मे से  ही 156 विद्यार्थीयों ने CTET परीक्षा पास किए। 



इतना ही नही इस संस्था से बिहार उर्दू - बांग्ला TET परिक्षा 2013 में कुल 145 विद्यार्थीयों मे 92 ने,BTET 2017 में कुल 150 में 39 ने,CTET जुलाई 2019 में कुल 50 में 32 ने,एवं CTET दिसंबर 2019 मे कुल 205 मे 103 ने सफलता प्राप्त कर सरकारी विद्यालय में अपना सेवा दे रहे है।

इस बार पास किए विद्यार्थियों मे से मु नौमान कमर सिद्दीकी,---अरशद आलम,अरशद,शहबाज,शाहनवाज,फारुक,फरवेर,शौहेब,मोजफर,जीशान,औरंगजेब,जीनत,रौनक,सीतारा,राशिद,अमीर,सबबीर,फहमीदा,फौमिरा,नीशा,जुही,सीमा,सरीता,सुनील,परसुन,सुपरया,रूपेश,फैयाज,परीता,इसरत आदि विद्यार्थी इस परीक्षा में सफल हुआ है।

सफल विद्यार्थी को संस्था के संस्थापक मु-हकीम साहब,मरगुब साहब और अन्य शिक्षक ने मुबारकबाद पेश की एवंम उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें