कहलगांव : प्रखंड के सनहौला पंचायत के पलवा गांव में रविवार को शॉर्ट सर्किल डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सनहौला प्रखंड के पूर्वी पंचायत समिति सदस्य के भावी प्रत्याशी संगीता देवी के पति एवं युवा समाजसेवी सुबोध कुमार रमन ने फीता काट कर किया।
उद्धाटन मैच शिव शक्ति क्रिकेट टीम सनहौला और प्लेयर्स कोचिंग सेंटर सनहौला के बीच खेला गया जिसमें शिव शक्ति किक्रेट टीम ने 6 विकेट खोकर 6 ओभर में 61 रन बनाये प्लेयर्स क्रिकेट टीम सनहौला को 62 रन का लक्ष्य दिया। जो कि 5 विकेट खोकर आंल ओभर में मात्र 45 रन ही बना पाये और इस तरह शिक शक्ति की टीम बिजयी घोषित किया गया।
इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लिया है। सुबोध कुमार रमन ने कहा कि खेल से जातिवाद की भावना खत्म होती है क्रिकेट खेल में हमेशा संघर्ष करने की सीख मिलती है। ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता है और उनका मानसिक विकास भी होता है। आजकल खेल के माध्यम से खिलााड़ियों को प्राथमिकता दी जाने लगी है विजेता एवं उपविजेता टीम को फाइनल मैच के दौरान ट्राफी एवं पुरस्करदे कर सम्मानित किया जायेगा ।
पलवा शार्ट सर्किल मैच के अध्यक्ष, मोहम्मद मजहर आलम, उपाध्यक्ष साहिन प्रवेज सचिव सरीफ आलम के देखरेख में मैच खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में एंपायर की भूमिका अनिसुर, साहिद प्रवेज, कमेन्टर डॉ रसीद आलम, स्कोर सरीफ आलम ने निभाई। इस अवसर पर नवीन पासवान, पवन कुमार शर्मा, बिजय यादव, छठठू पाााासवान , बजरंगी दास, हृदय यादव, मांगन पासवान, फारूक, छोटू मुसताक, सरताज, साजिद, रेहान, गुफरान, नबल, मुर्तजा, जावेद अफताब इलियास के अलावे दर्जनों खेल प्रेमी उपस्थित थे।
- बालकृष्ण कुमार, उजागर मीडिया टीम, कहलगाँव।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें