हनवारा: हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बालू माफियाओं के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाकर बालू लोड एक पिकअप वैन को थाना क्षेत्र के अंजना मोड़ से जब्त किया है।
थाना प्रभारी ने बताया है कि गश्ती के दौरान अंजना मोड़ के समीप एक पिकअप वैन को आते हुए देखा गया इसके बाद उसे रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुका इसके बाद गाड़ी को खदेड़ कर पकड़ा गया।
इस दौरान चालक फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा। पुलिस गाड़ी को जब्त कर थाना ले गई है। जहां अग्रसर कार्रवाई के लिए खनन विभाग को पत्राचार किया गया है।
पुलिस की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है। ज्ञात हो कि हाल के दिनों में बालू माफियाओं का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है।
बालू माफिया शाम ढलते ही मधुमक्खी के तरह दौड़ने लगते हैं ऐसा लगता है कि पुलिस का कोई डर ही नहीं है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें