हनवारा: महागामा प्रखंड मुख्यालय स्थित बांध खड़े स्टेडियम कुशमहरा में डे नाईट क्रिकेट महासंग्राम का समापन बुधवार को हुआ। डे नाईट टूर्नामेंट का उदघाटन जिला परिषद नगमा आरा के द्वारा विधिवत फीता काटकर किया गया था।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में महागामा पश्चिमी जिला परिषद प्रतिनिधि अब्दुल मन्नान , कुशमहरा पंचायत मुखिया मुन्ना रविदास, उपस्थित हुए। फाइनल मुकाबला विश्वासखानी बनाम नारायणी के बीच खेला गया।
नरैनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने विश्वासखानी की टीम को दिया। खेलने उतरी विश्वासखानी की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में 5 विकेट खोकर 138 रन बनाया और विपक्षी टीम समरी को 139 रन का लक्ष्य दिया।
जवाबी पारी में उतरी नारायणी की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 4 विकेट खोकर 117 रन ही बना पाई। और विश्वासखानी की टीम ने 21 रन से मैच जीतकर फाइनल मुकाबले पर अपना कब्जा जमाया।
प्रथम पुरुस्कार पन्द्रह हजार रुपये नकद राशि और बड़ा ट्रॉफी मन्नान और योगेन्द्र रविदास ने संयुक्त रूप से विश्वासखानी की टीम को दिया। वहीं द्वितीय पुरुस्कार दस हजार रुपये नकद राशि और छोटा कप आफताब वाटसन और मुन्ना रिविदास,आसिफ के द्वारा संयुक्त रूप से नारायणी की टीम को दिया गया।
वहीं इस पूरा टूर्नामेंट में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी जिओ4 को मैन ऑफ द सीरीज आसिफ रजा के द्वारा दिया गया। कमेंटेटर की भूमिका, सदाकत हुसैन,शोएब अख्तर,महमूद आलम,आसिफ अली,अरशद वहाब निभा रहे थे।
जिन्होंने अपनी कॉमेंट्री से हजारों दर्शकों का दिल जीत लिया। जिला परिषद प्रतिनिधि अब्दुल मन्नान ने कहा कि खेल बहुत ही आवश्यक है क्योंकि, खेलों में नियमित रुप से शामिल होने वाले व्यक्ति में यह शारीरिक और मानसिक तंदरुस्ती लाता है।
जिन व्यक्तियों की व्यस्त दिनचर्या होती है, वे बहुत ही आसानी व शीघ्रता से थक जाते हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि, एक सूकून और आराम का जीवन जीने के लिए हम सभी को स्वस्थ मस्तिष्क और स्वस्थ शरीर की आवश्यकता होती है।
इस मौके पर टिंकू जिया, इमरान,सदाकत हुसैन, आरिफ हुसैन, वसीम स्मार्ट,सोएब अख्तर, गणि,मुख्तार,सहित दर्जनों व्यक्ति उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें