शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव का आदेश हवा हवाई, सरकारी विद्यालयों के बच्चों को अब तक नहीं मिल पाया मास्क



कहलगांव : वैश्विक संक्रमण कोरोनावायरस को लेकर लगभग 1 वर्ष के बाद राज्य के सभी प्राथमिक विद्यालय भी 1 मार्च से सरकार के निर्देशानुसार खुल गया l परंतु 25 फरवरी को  विद्यालय खुलने संबंधी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र प्रेषित कर सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले वर्ग 1 से 5 तक के सभी बच्चों को दो-दो मास्क जीविका के माध्यम से वितरण करने संबंधी बात की थी , परंतु विद्यालय खुलने के बाद सन्हौला प्रखंड के किसी भी विद्यालय में मास्क का वितरण अब तक नहीं हो पाया है। 

इस संबंध में जब सन्हौला के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के तरफ से मास्क नहीं दिया जाना है, बल्कि मास्क का वितरण जीविका के माध्यम से किया जाना है। उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्होंने अपने स्तर से सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को सूचना दिया है कि कोविड-19 से बचाव हेतु बच्चों के अभिभावकों को मास्क लगाकर ही बच्चों को भेजने के लिए प्रेरित किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाव हो सके। 

विभिन्न सोशल मीडिया पर लंबे समय अंतराल के बाद विद्यालय खुलने पर बच्चों में उत्साह व उमंग देखी जा रही है, लेकिन सरकार के हवा हवाई आदेश को देखकर यह प्रतीत होता है कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर सरकार कितनी लापरवाह है। प्रखंड के सभी विद्यालयों में शिक्षक - शिक्षिकाओं द्वारा अपने-अपने स्तर  से बच्चों को मास्क लगाकर आने व सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए कोविड-19 से बचाव हेतु  जागरूक किया जा रहा है। 

- कहलगांव से बालकृष्ण कुमार की रिपोर्ट। 

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें