कहलगांव के विधायक पवन यादव ने विधानसभा सत्र के शून्यकाल में उठाया बदहाल NH-80 का मुद्दा

 



  • क्षेत्रवासियों ने कहा हमारी आवाज हैं विधायक

कहलगांव : विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक पवन यादव लगातार विधानसभा में क्षेत्र की समस्याओं को उठा रहे हैं l मंगलवार को उन्होंने विधानसभा सत्र के शून्यकाल में घोरघट से मिर्जाचौकी के बीच  NH-80 का मुद्दा उठाते हुए इसे शीघ्र 10 मीटर चौड़ा कर नए सिरे से निर्माण की मांग की l रिकॉर्ड मत से कहलगांव विधानसभा से जीत  दर्ज कर विधायक बने पवन यादव क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को विधानसभा में उठाने को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं। 

लोगों ने कहा कि NH-80 का मुद्दा अत्यंत ज्वलंत व संवेदनशील है। NH -80 की बदहाल स्थिति के कारण ही प्रायः लोग दुर्घटना का शिकार होते हैं और इस पर जाम की भयावह स्थिति बनी रहती है, जिसके कारण कहलगांव क्षेत्र के कई मरीज  जाम के कारण भागलपुर पहुंचने से पहले ही रास्ते में एंबुलेंस पर दम तोड़ देते हैं। 

NH-80 के मुद्दे को उठाने के लिए लोगों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया l क्षेत्रवासियों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे विधायक हमारी आवाज हैं और क्षेत्र के आमजनों के आशा के अनुरूप कार्य कर रहे हैं l वहीं सनोखर क्षेत्र के आमजन भी विधायक पवन यादव से प्रस्तावित प्रखंड सनोखर के मुद्दे को भी विधानसभा में उठाने को लेकर आशान्वित है। 

बातचीत के क्रम में सनोखर क्षेत्र के कई बुद्धिजीवी लोगों ने कहा कि चुनाव पूर्व विधायक द्वारा घोषणा की गई है कि प्रस्तावित प्रखंड सनोखर को  प्रखंड का दर्जा दिलाएंगे , इसलिए विधायक अवश्य ही इस मुद्दे को भी विधानसभा में जल्द उठाएंगे और जल्द ही सनोखर स्वतंत्र प्रखंड बनेगा।

- कहलगांव से बालकृष्ण कुमार की रिपोर्ट। 

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें