हनवारा: महागामा प्रखंड अंतर्गत हनवारा थाना क्षेत्र के सुंदरचक में एक अजीमुश्शान जलसे का आयोजन रविवार की शाम को किया गया।
यह जलसे का आयोजन सुंदरचक ग्रामवासियों के द्वारा कराया गया था।वहीं आयोजित एक दिवसीय जलसे के दौरान क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मुस्लिम अक़ीक़द मंदो ने शिरकत की।
वहीं जलसे कमेटी के द्वारा महिलाओं के लिए अलग से सुनने का व्यवस्था किया गया था और पुरुष के लिए भी अलग से व्यवस्था किया गया था। इस जलसा में आए देश के मशहूर शायर अली बाराबंकवी ने अपने गजल एवं नातिया कलाम से लोगों का मन मोह लिया।
वहीं मुफ्ती सलमान साहब मुजाहिद लखनवी, मुफ्ती खालिद सैफुल्ला गाजी साहब चतुर्वेदी,मौलाना ने बारी बारी से मौके पर उन्होंने अपनी तकरीर में कहा कुरान की तालीम जो जितना लोगों तक पहुंचेंगे उतना मुल्क में अमनचैन, आपसी प्यार मोहब्बत और भाईचारगी का माहौल बनेगा।
उन्होंने कहा कुरान केवल मुसलमान ही नहीं पूरी दुनिया के इंसानों की रहनुमाई के लिए नाजिल हुई है। मौलाना ने कहा अगर जिंदगी और आखेरत में सफल होना चाहते हैं तो कुरान की रस्सी को मजबूती से पकड़ लो।
क्योंकि हर जगह कुरान तुम्हारी रहनुमाई करेगा। तुम्हें दिग्भ्रमित होने से बचाएगा।अन्य शायर नदीम सरवर एवं मौलानाओं ने अपनी तकरीर पेश करते हुए लोगों को दिन धर्म की जानकारी देते हुए पवित्र ग्रन्थ कुरान शरीफ में बताए गए बातों को अपने जीवन में उतारने की अपील की।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें