महागामा: आई०सी०आर०डब्लू० और नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वधान में उमंग परियोजना के तहत महगामा प्रखंड कार्यालय के सभागार में किशोरी सशक्तिकरण में युवाओं की भूमिका विषय पर युवा क्लब के सदस्यों के साथ एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए साथी के निदेशक डॉ0 नीरज कुमार ने कहा कि उनीस सौ पचहत्तर के दशक में एक नारा था स्त्री के सहयोग बिना हर बदलाव अधूरा है लेकिन आज इस नारा को बदलते हुए हमें नया नारा देने की जरूरत है कि पुरुष के सहयोग बिना किशोरियो की सशक्तिकरण बाकी है।
इन्होंने कहा कि यदि हमें समाज के बहनो और बेटियो को सशक्त रूप से देखना चाहते है तो समाज मे सकारात्मक सोच लाने की जरूरत है।
इन्होंने कहा कि गोड्डा जिला राज्य का पहला जिला है जहाँ बाल विवाह का दर सबसे अधिक है जो गोड्डा के लिए चिंता का विषय है इस बाल विवाह के कारण गोड्डा में कुपोषण अधिक है, किशोरियों का विद्यालय से छिजन अधिक है, लड़कियों की पढ़ाई रुक जाती है और समाज का विकास रुक जाता है इसलिए आप जैसे युवाओ की बहुत ही महवपूर्ण भूमिका है इस समाज को बदलने की।
आपको इस बदलाव के लिए समाज के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार के गतिविधि के माध्यम से समाज को एक रास्ता दिखाना होगा जिससे किशोरियों को समाज मे आगे आने का मौका मिलेगा।
प्रोग्राम मैनेजर- उमंग परियोजना के राजेन्द्र सिंह ने अपने प्रस्तुति के माध्यम से बताया कि हमे पितृसत्ता सोच को बदलना होगा हमे किशोरियो को नेतृत्व का मौका देना होगा इसमे लिए आप जैसे युवाओ को अपने गांव में संवेदनशील होकर काम करना होगा।
पारस वर्मा ने एक आंकड़ा के साथ कहा कि उमंग परियोजना के तहत समुदाय और विद्यालय स्तर पर 10 से 18 वर्ष के किशोरियो का सत्र लेते है जिसके लिये मॉड्यूल बना हुआ है।
इन्होंने कहा कि 34 पंचायत में पुरुषों के साथ भी सत्र ले रहे है ताकि पुरुष भी अपने बेटियो, बहनो के लिए सोचे और उनको आगे आने का मौका दे। इन्होंने बताया कि उमंग लड़कियों को खेल के माध्यम से भी आगे लाने का प्रयास कर रही है जिसके तहत फुटबॉल कहे भी किशोरी समूह कर रही है।
साथी के कालेश्वर मंडल ने कहा कि उमंग के तहत क्षेत्र में उजाले की ओर , बिटिया की दौड़ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी समाज को जागरूक करने का काम किया जा रहा है।
नेहरू युवा केन्द्र के गोड्डा प्रखंड के नेशनल यूथ भोलेन्टियर शानू कुमार ने कहा कि युवा क्लब लगातार समाज मे बदलाव का कार्य कर रहीं है गोड्डा सदर प्रखंड में बत्तीस युवा क्लब है जिसमे दस दस सदस्य है इन्होंने कहा कि आज जो मुद्दा सामने आई है यह बहुत ही संवेदनशील है सभी युवा क्लब इस मुद्दा पर उमंग के साथ है और उमंग टीम के साथ मिलकर काम करेगी।
कार्यशाल के अंत मे युवा क्लब के द्वारा एक कार्य योजना भी तैयार किया गया। कार्यक्रम में युवा क्लब के दर्जनों युवा साथी और उमंग के समन्वयक नेहा सरकार, प्रखंड समन्वयक सुबोध कुमार सहित उमंग महागामा प्रखंड की पूरी टीम मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें