क्षेत्रों में मच्छरों का बढ़ते प्रकोप से लोगों की बढ़ी परेशानी,प्रशासन से डीडीटी छिड़काव की हो रही हैं मांग

हनवारा: महागामा अनुमण्डल अन्तर्गत हनवारा थाना क्षेत्र के पंचायत हनवारा,परसा, कुशमहरा, कोयला, विश्वशखानी,आदि में मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ती हुई देखी जा रही हैं।
जिससे होने वाले खतरनाक बीमारी से बचाव एवं मच्छर का प्रकोप कम करने के लिए ग्रमीणों ने डी०डी०टी० छिड़काव करने की मांग जिला पदाधिकारी से की है।गौरबतल हैं कि क्षेत्र के गांव मुहल्ले ,सड़क, तलाब,नाली में जहाँ तहाँ कचरे के ढेर और गंदा पानी व गंदगी होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है।

स्कूल, सार्वजनिक स्थल,तालाब,नाला आदि तक गंदगी से अछूते नहीं है।यहाँ पनप रहे मच्छरों ने बुखार,कालाजार,मलेरिया,टाइफाईड, डेंगू बुखार और अन्य बीमारियों को धीरे धीरे घर-घर में फैलने की असंका जताई जा रही हैं। पानी भरे स्थानों पर मच्छरों की भरमार है। 

हालांकि इस क्षेत्र में भी मच्छरदानियों का वितरण अभी नहीं हुआ है।आलम यह है कि यह सब जगहों पर नियमित सफाई मे भी कोताही बरती गई हैं।अनेक वार्डो की नालियों,आदि सफाई के अभाव में जाम पड़ा हुआ है।यहाँ बदबू के साथ मच्छर भी पनप रहे हैं।प्रखंड क्षेत्र में भी इन दिनों मच्छर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। 

सरकारी स्तर पर इसके निदान की व्यवस्था नहीं करने से लोगा परेशान हैं। डीडीटी का छिड़काव भी यत्र-तत्र महज कागजी खानापूर्ति ही बनकर रह गया है। मच्छर की बढ़ती संख्या का आलम है कि रात ही नहीं,दिन में भी इसका प्रकोप जारी रहता है। 

वहीं संध्या होते ही लोगों का किसी स्थान पर बैठना मुश्किल हो जाता है। कहीं लोग मच्छर भगाने का अगरबती का उपयोग कर रहे है।फिर भी इसका असर बरकरार है। जिसके कारण लोग विभिन्न प्रकार के मच्छर जनित बीमारियों का शिकार हो होने से डर लगता हैं।
जिसके साथ साथ बिजली विभाग के द्वारा नायनगर पावर ग्रिड से सुंदरचक रूठ में दी जाने वाली बिजली की कटौती से लोग परेशान हो रहे हैं।बिजली विभाग द्वारा शाम होते ही बिजली की आंखमिचौली खेलना शुरू कर देते हैं। जिससे लोगों को और ज्यादा परेशानी होने लगती हैं।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें