हनवारा: घर के बगल में फेंके गए चूल्हे की राख से निकली चिंगारी से एक घर जलकर राख हो गया। घटना महागामा प्रखंड के खोरद गांव की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि खाना बनाने के उपरांत चूल्हे के गर्म राख को कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया था।
जहां से आग सुलगकर पुआल के ढेर में जा कर पकड़ लिया और देखते ही देखते पास के मोहम्मद खुर्शीद पिता दिलावर के मकान को अपने चपेट में ले लिया।
आग की लपटें देख आसपास के लोग एकत्रित हुए और आग पर पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटें इतनी भयानक थी कि उस पर नियंत्रण पाना काफी चुनौती भरा था लेकिन काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा सका।
घटना में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। भुक्तभोगी मोहम्मद खुर्शीद पिता दिलावर ने बताया कि आगजनी की घटना में चावल, दाल, आटा, गेहूं, कपड़ा, बर्तन ,समेत महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करता है।
घर में आग लगने से उसके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है।पीड़ित परिवार कुल 5 वियक्ति है।जिसमें से खुर्शीद एक कमाऊ व्यक्ति थे।जो अपना परिवार का भरण पोषण घर में रहकर मजदूरी कर करते हैं। हलांकि खबर लिखे जाने तक पीड़ित परिवार से कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं मिला है ना ही कोई मदद का भरोसा दिया है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें