गुजरात में रह रहे गोड्डा के मजदूर की मौत,अब शव लाना भी मुस्किल,परिजनों ने जिला प्रशासन एवं विधायक से शव लाने की लगाई गुहार


बसंतराय:  प्रखंड मुख्यालय से महज एक किलोमीटर पूरब मनसा बिशनपुर   गांव निवासी सुभाष टुडू की मौत बीते 29 मार्च को संदेहास्पद स्थिति में गुजरात के वलसाड जिले के डूगरा थाना छेत्र में हो गई। 

25 वर्षीय सुभाष  टूडू गुजरात में रहकर किसी कंपनी में मजदूरी का काम किया करता था। उनकी मौत की खबर मंगलवार को बसंतराय थाना के माध्यम से मिली।
जिनके बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के भाई अनिल टुडू ने बताया कि उनके कमाई से ही परिवार का भरण पोषण होता था। उन्होंने कहा कि नहीं मालूम उनकी मौत कैसे हुई है।

 मगर पूरा परिवार इस वक्त बेहद सदमे में उन्होंने कहा कि फिलहाल उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती शव को सुरक्षित घर लाने की है। उन्होंने बताया घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है और वह चाहते है की शव को घर तक लाने में प्रशाशन एवं जनप्रतिनिधि उसकी मदद करे। 

उन्होंने मंगलवार को जिला उपायुक्त भोर सिंह यादव से आवेदन देकर शव को गुजरात से बसंतराय लाने की गुहार भी लगाई है। 

साथ ही उन्होंने पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव से भी उम्मीद लगाई है ताकि शव का अंतिम संस्कार का रस्म घर पर पूरा हो सके।परिवार में कुल आठ सदस्य है सभी की आंखे शव के अंतिम दर्शन को इंतेजार कर रही है।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें