बेगूसराय जा रहे जूनियर इंजीनियर की खगड़िया में सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत

 


  • बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई, इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया

गोड्डा : खबर सुनकर सब के सब उस समय चौंक गए जब गोड्डा के लाल बेगूसराय में पदस्थापित जूनियर इंजीनियर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत की खबर सुने तो, यह खबर वैसे था जो यकीन दिलाने लायक नहीं, एक लड़का रात में क्रिकेट का मैच खेलता है। 

अपने बलबूते पर अपनी पूरी टीम को फाइनल मुकाबले तक पहुंचाता है और उसके बाद जब सवेरे वो ड्यूटी के लिए अपने घर से करीब 163 किलोमीटर तय करने निकलते हैं तो अपने माँ बाप एवं दोस्तों का दुआ लेकर निकले लेकिन शायद खुदा को यही मंजूर था कि रास्ते मे ही अपने मंजिल पर पहुंचने से पहले 41 किलोमीटर पहले ही ट्रक के धक्के से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोड्डा जिले के बसंतराय प्रखण्ड के परसिया गांव के एक होनहार, युवा, लगनशील और मेहनती लाल को खो दिया। उच्च विद्यालय परसिया के प्रधानाध्यापक मु हारून रशीद के एकलौते 23 वर्षीय पुत्र मु सिबगतुल्लाह बेगूसराय में ग्रामीण कार्य विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर चार माह पूर्व ही पदस्थापित हुए थे। 

होली की छुट्टी के बाद बीते रात्रि सिबगतुल्लाह रात्रि क्रिकेट मैच खेलकर मोटरसाइकिल से बेगूसराय जा रहे थे। रास्ते मे ही खगड़िया के मुफस्सिल थाना के संसारपुर के समीप ट्रक की जोरदार टक्कर से उनकी दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। 

मु सिबगतुल्लाह के इस तरह चले जाने से उनके परिजन के साथ साथ अपने चाहने वालों के लिए महज उनकी यादें और उनकी कहि हुई बातें रह गई हैं। उनके चाहने वालों का दर्द खूब सोशल मीडिया पर छलक रहा है। 


रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई 

आप जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई 


Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें