विधायक पवन यादव ने सनोखर को प्रखंड बनाने को लेकर विधानसभा में उठाया आवाज

 



  • विधानसभा में प्रखंड बनाने की आवाज गूंजने पर सनोखर  क्षेत्र में खुशी की लहर


कहलगांव : विधानसभा सत्र के शून्यकाल में गुरुवार को कहलगाँव  विधानसभा के विधायक पवन यादव द्वारा सन्हौला प्रखंड अंतर्गत सनोखर बाजार को स्वतंत्र प्रखंड का दर्जा दिलाने के बहुप्रतीक्षित मांग को मजबूती के साथ उठाया गया l उन्होंने विधानसभा में प्रस्तावित प्रखंड सनोखर को प्रखंड बनाने को लेकर कहा कि भौगोलिक बनावट के अनुसार सनोखर सन्हौला प्रखंड का एक विकसित बाजार है और प्रखंड बनाने की सभी अहर्ताएँ रखता है l 

पूर्व में भी सरकार द्वारा सनोखर को स्वतंत्र प्रखंड बनाने की घोषणा की गई अतः सनोखर को स्वतंत्र प्रखंड बनाने की मांग करता हूं l विधानसभा में सनोखर के स्वतंत्र प्रखंड बनाने की आवाज गूंजते  ही सनोखर क्षेत्र में खुशी की लहर फैल गई l क्षेत्र के युवाओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विधायक पवन यादव द्वारा आशा के अनुरूप क्षेत्र के सभी समस्याओं को विधानसभा सत्र में उठाया जा रहा है, जो गर्व की बात है l 

बातचीत के क्रम में सनोखर क्षेत्र के लोगों ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से भी अधिक समय से  इस समस्या को लोग लगातार सभी जनप्रतिनिधि के पास उठाते थे , लेकिन पवन यादव ने विधानसभा के पहले ही सत्र में इस समस्या को मजबूती के साथ रखा , जिसके लिए क्षेत्र के आमजन उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं l लोगों ने विश्वास के साथ कहा कि जल्द ही विधायक के सफल प्रयास से सनोखर स्वतंत्र प्रखंड बनेगा।

  विधानसभा सत्र में सनोखर को स्वतंत्र प्रखंड बनाने के लिए आवाज उठाने के लिए सनोखर के सरपंच पति बमबम साह, तेलौंधा के कौशल किशोर मिश्रा, सनोखर भाजपा मंडल अध्यक्ष अनुज दुबे, राकेश रौशन, मोतीलाल भगत उर्फ अककू भगत, मुरलीधर दुबे ,आकाश कुमार गौतम, नितिन भगत सहित सनोखर  , बेलडीहा, सिलहन खजुरिया, तेलौंधा, नारायणवाटी  के साथ क्षेत्र के सभी गांव के आमजनों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया।

- कहलगांव से बालकृष्ण कुमार की रिपोर्ट। 

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें