हनवारा: महागामा प्रखंड अंतर्गत हनवारा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खुर्द डुमरिया में शिक्षक के रूप में कार्यरत 45 वर्षीय (पारा शिक्षक) मु० रियाजउद्दीन उर्फ रियाज नामक ब्यक्ति को हनवारा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ज्ञात हो कि वृद्धा पेंशन के नाम पर ठगी एवं जालसाजी करने के आरोप में हनवारा थाना कांड संख्या 32/20 के आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है।
सूत्रों के माने बताया जा रहा है कि मु० रियाज पंचायत चुनाव समाप्ति के बाद ग्राम पंचायत रामकोल मुखिया मु० अख्तर हुसैन के साथ खास विश्वास बनाकर अपने पंचायत के अलावा जिले के तहत दर्जनों पंचायतों में से हजारों की संख्या गरीब एवं निसहाय ब्यक्ति से बृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन एवं अन्य पेंशन दिलाने के नाम पर वर्षों से जालसाजी के तहत ठगी करने का काम करते आ रहा था।
लेकिन पेंशन का लाभ किसी भी ब्यक्ति को नहीं मिल पा रहा था।और वृद्धा पेंशन मिलने का आस लगाये बैठे गरीब एवं निसहाय बृद्ध ब्यक्तियों ने अपने उम्मीदों पर पानी फिरता हुआ देखकर ग्राम पंचायत रामकोल अंन्तर्गत नरायणपुर गांव के सैंकड़ों ठगी का शिकार हुए गरीब एवं निसहाय बृद्ध पुरूष एवं महिलाओं ने हनवारा थाना जाने का साहस जुटाया।
और सैकड़ों बृद्ध ब्यक्ति एवं विधवा महिला आवेदन लिए हनवारा थाना पहुंचे।और अपने साथ बीती घटना को फरियाद के तौर पर तत्कालीन थाना प्रभारी बिनोद कुमार को सुनाया।जिसमें कई ऐसे बुजुर्ग पुरुष एवं महिला थे जो कि लाठी के सहारे फरियाद करने थाना पहुंचे थे।
जिसे देखकर पूर्व थाना प्रभारी दंग रह गये थे।और उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाते हुए ठगी का शिकार हुए सभी लोगों का सामूहिक रूप से आवेदन लेकर बिना किसी प्रकार का देर किए बगैर हनवारा थाना कांड संख्या 32/20 के तहत ठगी एवं जालसाजी करने के आरोप में 45 वर्षीय पारा शिक्षक खुर्द डुमरिया निवासी मोहम्मद रियाजउद्दीन उर्फ रियाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया।
वहीं प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही वह फरार चल रहा था।जिसे नाटकीय तरीके से सोमवार को पंचायत भवन कार्यालय हनवारा चेकपोस्ट के समीप गिरफ्तार कर लिया गया।वहीं इस संबंध में हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा एवं अनुसंधान कर्ता संचू उरांव ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
और कोरोना काल में विद्यालय बंद रहने के चलते वह नियमित रूप से विद्यालय भी नहीं जा रहा था।जबकि पुलिस की ओर से उनके गतिविधि पर पल पल जानकारी रखने का प्रयास किया जा रहा था।बावजूद आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर चल रहा था।
जिसे गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को नाटकीय तरीके गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।पुलिस की इस कार्रवाई से अन्य आरोपियों के बीच हडकंप मचा हुआ है।छापेमारी के दौरान हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा, एएसआई संचु उरांव,देव कुमार तिवारी,आदि पुलिस बल शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें