सनहौला : प्रखंड स्थित वारीय इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के खेल मैदान में मंगलवार को सदभावना क्रिकेट टूर्नामेंट के द्वारा दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी सह सनहौला प्रखंड के पूर्वी भावी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सुबोध कुमार रमन। ने फीता काटकर एवं नारियल फोड किया। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों से बारी बारी से परिचय लिया मौके पर सुबोध कुमार रमन ने कहा कि गांव देहात क्षेत्रों में क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन होने पर यहां के खिलाड़ीयों को अपना खेल दिखाने का मौका मिलता है।
यहां के खिलाड़ी राज्य से लेकर देश स्तर पर भी अपना खेल दिखा सकते हैं। खिलाड़ी अपनी पहचान बनाने में सफल होते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे सनहौला प्रखंड क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है, बस उनमें छिपी प्रतिभा को निखारने की जरूरत है। उद्घाटन मैच भुडिया बनाम हसाय के बीच खेला गया भुडिया के टीम ने टांस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया जिसमें हसाय क्रिकेट टी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 4 विकेट खोकर 93 रन बनाये।
वहीं अपनी पारी में भुडिया क्रिकेट टीम खेलते हुए 7 ओभर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया इस मैच में इमपायर मो रियाज, सोनू कुमार एवं स्कोर की भूमिका में अबदु समी ने निभाई। इस अवसर पर सनहौला पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी नुसरत प्रवीण, हरनाथ शर्मा, पवन कुमार कुशवाहा छटटू पासवान, पवन कुमार शर्मा, बजरंगी दास, बिजय यादव , मो सिद्दीक , अफताब इलियास, हृदय यादव अलावे सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे ।
- बालकृष्ण कुमार, उजागर मीडिया टीम, कहलगाँव।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें