हनवारा: गोड्डा पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश के आदेशानुसार होली पर्व को लेकर हनवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न के गांवों में अबैध देशी शराब कारोबारी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया।
जिसका नेतृत्व हनवारा थाना दीपक कुमार सिन्हा कर रहे थे। दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि विश्वासखानी, बैजाचक, कला डुमरिया सहित कई गांवों में छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें की लगभग दो क्विंटल महुआ को नष्ट किया गया।
वही लगभग 50 लीटर देशी महुआ शराब को नष्ट कर पानी में फेंक दिया गया हैं।साथ ही देशी शराब भट्ठी को नष्ट किया गया है।हनवारा थाना प्रभारी ने बताया की होली पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार छापेमारी अभियान चलाया गया और यह अभियान लगातार चलता रहेगा।
जिसको लेकर आज शराब कारोबारी के खिलाफ कारवाई की गई हैं।वही शराब कारोबारी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई देशी शराब का अबैध धंधा का कार्य करेंगे तो उसके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।साथ ही साथ जुआड़ियों के खिलाफ करवाई की बात कही है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें