चूल्हे की राख से निकली चिंगारी से एक घर जलकर हुआ राख

हनवारा: चूल्हे की राख से निकली चिंगारी से एक घर जलकर राख हो गया। घटना महागामा प्रखंड के मिल्की गांव की है। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि खाना बनाने के उपरांत चूल्हे के गर्म राख को कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया जहां आग सुलगकर पुआल के ढेर में जा कर पकड़ और देखते ही देखते पास के मोहम्मद मंसूर के मकान  को अपने चपेट में ले लिया। 
आग की लपटें देख आसपास के लोग एकत्रित हुए और आग पर पानी डालकर  बुझाने का प्रयास किया  लेकिन आग की लपटें इतनी भयानक थी कि उस पर नियंत्रण पाना काफी चुनौती भरा था लेकिन काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा सका। 

घटना में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। भुक्तभोगी मोहम्मद मंसूर ने बताया कि आगजनी की घटना में चावल, दाल, आटा, गेहूं, कपड़ा, बर्तन ,समेत महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख हो गया। 

पीड़ित परिवार गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करता है घर में आग लगने से उसके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। घटना की सूचना मिलते हैं स्थानीय मुखिया पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें