हनवारा: महागामा प्रखंड अंतर्गत कोयला पंचायत के बिशनपुर गांव में भक्ति सम्मेलन कार्यक्रम समापन हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में भक्ति सुनने लोग आए थे। संत शिरोमणि उदय दास जी महाराज के उत्तराधिकारी संत श्री सुशील बाबा प्रमुख रूप से भक्ति सम्मेलन के कथावाचक थे और भी कई महंत इस भक्ति सम्मेलन में पधारे थे।
जिसमें लोक जनशक्ति पार्टी झारखंड प्रदेश के महासचिव जवाहर लाल यादव उस वक्त इस सम्मेलन में पहुंचे और हजारों की भीड़ को संबोधित किया अपने वक्तव्य में श्री यादव ने कहा हर एक व्यक्ति को धर्म से जुड़ना चाहिए चाहे वह जिस भी धर्म को मानने वाले लोग हो लेकिन जीवन में व्यक्ति को धार्मिक होना चाहिए बिना धर्म के जिस तरह से बिना पतवार के नाम होते हैं वैसे ही धर्म के बिना मनुष्य होते हैं।
हम सभी धर्मों का आदर करते हैं लेकिन व्यक्ति को धर्म के शरण में जाना चाहिए धार्मिक होना चाहिए चाहे किसानी करते हो व्यापारी हो राजनीति करने वाले लोग हैं या और भी किसी तरह का व्यवसाय करने वाले लोग सबों को धार्मिक होना जरूरी होता है और जो व्यक्ति धार्मिक होते हैं।
वह अपने धर्म के तरह ही दूसरे के धर्म को भी आदर करते हैं धर्म जीवन में गलत रास्ते से मोड़कर सत्य रास्ते पर चलने सिखाता है वही विशनपुर गांव के भक्ति सम्मेलन के सभी कार्यकर्ताओं ग्राम वासियों को धन्यवाद दिया इनके साथ थे। शंभू ठाकुर सामाजिक कार्यकर्ता, लालू यादव सामाजिक कार्यकर्ता, संतोष यादव,विनोद यादव, दिलीप पासवान,जितेंद्र पासवान, वीरेंद्र शर्मा उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें