पूर्व विधायक ने लिया कोरोना का टीका, बुजुर्ग लोगो को टिका लगवाने की अपील



हनवारा: शनिवार को महागामा विधानसभा पूर्व विधायक अशोक कुमार ने कोरोना का टीका ली है और उन्होंने आमजनता से  अपील करते हुए कहा है कि कोरोना का टीका लगवाकर अपने देश को कोरोना मुक्त करने में अपना सहयोग दें। 

उन्होंने कहा है कि रेफरल हॉस्पिटल महागामा में मैंने कोरोना का टीका लगवा लिया है। विदित हो कि 45 वर्ष उम्र से उपर कोमोरबीड एवं 60 वर्ष उम्र से उपर के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है।

 मेरा आग्रह है कि जो लोग निर्धारित मनकों के दायरे में आते हैं। वे अपना आधर कार्ड (परिचय पत्र) के साथ अपने नजदीकी टीका सेंटर पर जाकर अपना निबंधन कराकर कोरोना का टीका आवश्य लगावें एवं भारत को कोरोना मुक्त देश बनाने में अपना सहयोग करें। 

- उजागर मीडिया टीम, हनवारा। 

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें